रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा में किया गया, सैनेटाइज - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

रामकुमार इंटर कॉलेज पनियरा में किया गया, सैनेटाइज


जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज

 महराजगंज

कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोमवार को राम कुमार इंटर कॉलेज  पनियरा में परमार्थ सेवा संस्थान के प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य श्री मुनिब चौहान जी के नेतृत्व में सोडियम हाइपोक्लोराइट से आधुनिक मशीन के द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षण कक्ष व संपूर्ण परिसर सैनेटाइज किया गया । उसे देखते हुए स्कूल संचालन की राह को सुगम बनाने के लिए महकमा जुट गया है। प्रधानाचार्य विकेंन्द्र सिंह ने राम कुमार इंटर कालेज पनियरा में सैनिटाइजेशन,थर्मल स्क्रीनिग कर विद्यालय में शिक्षण कार्य  सुचारू रूप से संचालित कराएं।



इस दौरान प्रधानाचार्य विकेंद्र सिंह, फिरोज अली ,अद्या गुप्ता, पंकज कुमार गुप्त, सूर्यदीप, धर्मेंद्र व अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे समाजसेवी मुनिब चौहान जी के इस प्रशंसनीय कार्य के लिए संपूर्ण विद्यालय परिवार प्रशंसा करता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.