जनपद महराजगंज़ के फरेंदा पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी को लावारिस हालत में किया बरामद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जनपद महराजगंज़ के फरेंदा पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी को लावारिस हालत में किया बरामद

 


 विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच में जुटी

तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान के रिपोर्ट/

 फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा विशंभर पुर में एक टाटा सफारी गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी होने पर, भोर में ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली फरेंदा को दी। सूचना पर कोतवाल फरेंदा धनर्वीर सिंह  अपने दल बल व एस एस आई आर के सिंह के साथ पहुंचकर घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच की तथा जेसीबी केरान के माध्यम से टाटा सफारी गाड़ी को कोतवाली फरेंदा लाई और पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी।

 इस मामले में कोतवाल फरेंदा धनवीर सिंह ने बताया कि पिपरा विशंभरपुर के ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ने लावारिस टाटा सफारी गाड़ी होने की सूचना दी, जिस पर पुलिस बल पहुंचकर केरान के माध्यम से लावारिस गाड़ी को पुलिस थाने लाकर आवश्यक कार्यवाई में जुट गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.