आधारशिला वृद्धा श्रम में आयुर्वेदिक कैंप का आयोजन
स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी--- डॉ0 यामिनी त्रिपाठी
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
फरेंदा क्षेत्र के लेहड़ा मंदिर रोड गनेशपुर में स्थित आधार शिला वृद्धाश्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा कैंप का आयोजन कोविंद 19 वैश्विक महमारी करोना वायरस को देखते हुए तथा सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए डॉक्टर यामिनी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें आश्रम में सभी माता-पिता वृद्धजन ने अपना मेडिकल चेकअप करा कर परामर्श चिकित्सक डॉक्टर यामिनी त्रिपाठी के परामर्श पर दवाओं का वितरण कर सेवन करने की विधि बतायी गई डॉक्टर यामिनी त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिदिन की खानपान की दिनचर्या में टाईम से खान पान करने तथा योगाभ्यास से ही व्यक्ति स्वस्थ रह सकता जो कि स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरूरी है।इस कैंप में 18 महिला व 36 पुरुष कुल 54 वृद्ध जन का मेडिकल चेकअप किया गया।
इस दौरान प्रदीप कटियार प्रबंधक आधार शिला वृद्धा आश्रम अरून श्रीवास्तव, भंडार प्रभारी सीमा बिंदी, प्रभावती, विजय चौहान, जसमती, आर्यमान यादव समेत चिकित्साकों की टीम मौजूद रहीं।
Post a Comment