विकास खण्ड लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय के परिसर में सफाई व्यवस्था ध्वस्त
स्वच्छता अभियान पर जिम्मेदार लगा रहे चूना - जिम्मेदार मौन
लक्ष्मीपुर, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
प्रदेश सरकार के द्वारा प्रत्येक ब्यक्ति को स्वच्छ , स्वस्थ्य व निरोग रखने के लिए गांव के सड़क से लेकर शहर के सड़क तक स्वच्छता अभियान चलाकर मातहतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, जिससे सब स्वस्थ्य व स्वच्छ रहें । जिसके लिए प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार भारी भरकम बजट देने के साथ ही सफाई ब्यवस्था के लिए सफाई क्रर्मी भी नियुक्त किया है । लेकिन फिर भी सफ़ाई ब्यवस्था बेमतलब है । वह भी ऐसे जगह पर है ज़हां से जिम्मेदार सफाई ब्यवस्था को गांव में संचालन करते हैं । जब अपने परिसर में नहीं चला पा रहे स्वच्छता अभियान तो गांव में कैसे स्वच्ता अभियान को चलाते होंगे । यह मामला कहीं और का नहीं है बल्की लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय के परिसर का है।
Post a Comment