महराजगंज के स्वास्थ्य विभाग से उठता सवाल -- स्टाफ नर्स पर एक सप्ताह में नहीं हुई कार्रवाई
कार्यवाई को लेकर सीएचसी बनकटी से लेकर जिले के विभागीय अधिकारी मौन
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
प्रदेश सरकार भ्रष्टाचारियो पर नकेल कसने के लिए निरन्तर फरमान जारी कर रही है । जिससे संबंधित विभागों से जनता को स्वस्थ्य सेवा मिल सके ।सरकार के द्वारा दिए जा रहे सुबिधा भी सीधे जनता तक विभागों से मिल सके । लेकिन महराजगंज जनपद के स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रदेश सरकार फरमान बेमतलब साबित हो रहा है ।जिससे जनपद के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के बिच से एक सवाल निकल रहा है कि एक सप्ताह में भी सीएचसी बनकटी में नियुक्त स्टाफ नर्स पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाए । आखिर गरीब प्रसूताओं का कैसे होगा इलाज ?
क्षेत्र के मछली गांव के रहने वाले उमेश कुमार अपने प्रसूता पत्नी को बीते बुधवार को सीएचसी बनकटी इलाज कराने के लिए ले गया था । प्रसूता के परिजन उमेश कुमार के मुताबिक अस्पताल में उपस्थित स्टाप नर्स जन्नतुन निशा ने प्रसूता का जांच करने बाद बताया कि मामला सिरियस है
।इस लिए प्रसूता को रेफर करना है ।पांच हजार रुपए लगेंगे ।प्रसूता के पति ने पांच हजार रुपए देने के बाद प्रसूता को जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी करने के साथ ही रिस्तेदारो को सहयोग करने के लिए संर्पक करने लगा ।कुछ ही समय बाद सीएचसी बनकटी में प्रसूता ने नार्मल रुप में अपने बच्चे को जन्म दिया। जानकारी मिलते ही रिस्तेदार भी पंहुच गए ।
Post a Comment