कोल्हुई पुलिस ने 12 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार
बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत बटइडीहा, खैरा, सोनपिपरी, बुढ़वा आदि घाटों से लगातार विगत कई दिनों से कनाडियन मटर और दाल की तस्करी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जोगियाबारी चौकी इंचार्ज रामजीत समेत कांस्टेबल इंद्रेश यादव द्वारा गस्त के दौरान तस्करी कर ले जा रहे चार व्यक्ति को 12 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया । बाकी तीन तस्कर भागने में सफल रहे l मिली जानकारी के अनुसार बटइडीहा घाट पर गश्त के दौरान चार साइकिल पर लदा कनाडियन मटर बरामद किया गया। मौके पर एक साइकिल तथा अभियुक्त मोहम्मद सलीम पुत्र मोहम्मद सकुर बटइडिहा थाना कोल्हुई निवासी को गिरफ्तार किया गया बाकी तीन अभियुक्त फरार होने में सफल रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया कि बरामद की गई माल तथा अभियुक्त के विरुद्ध कस्टम अधिनियम की धारा 3/11 के तहत कार्यवाई करते हुए कस्टम विभाग नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।
Post a Comment