वाराणसी के मिर्जा मुराद में धान के अवशेष जलाने में किसान गिरफ्तार , जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई
वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/
मिर्जामुराद में सरकार और प्रशासन के सख्ती व जागरूकता के बावजूद खेत में पराली जलाने के मामले में जिला कृषि अधिकारी के निर्देश पर रविवार को सेवापुरी के टीएसी ( प्रा.स.सी ) राजेश यादव के तहरीर पर जोगियापुर गांव निवासी पंचू यादव के खिलाफ धारा 188 और प्रदूषण अधिनियम एक्ट की धारा 39 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुनीलदत्त दूबे ने बताया कि किसान को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान भेज दिया गया ।मिर्जामुराद थानान्तर्गत जोगियापुर गांव में ज्ञानपुर नहर किनारे शनिवार को किसान पंचू यादव द्वारा खेत से धान के फसल की कटाई कराने के बाद बचे फसल अवशेष ( पराली ) में आग लगा दी गई थी । पराली जलने के कारण धुंआ उठने से आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण फैल गया । वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना में पहला केस दर्ज हुआ है । उधर, किसान का कहना है कि जानकारी न होने के कारण खेत में बचे फसल अवशेष को जला दिया था । हमें नहीं मालूम था कि यह कानूनन अपराध है । अब भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं होगी । किसानों को भी इसके प्रति जागरूक होना पड़ेगा । खेत में पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैलने के साथ ही खेत के मिट्टी की उर्वरा शक्ति को भी क्षति पहुंचती है । थानाप्रभारी ने बताया कि चोरी छिपे पराली जलाने वालों पर कड़ी नजर रख कार्रवाई की जाएगी ।
Post a Comment