नगर के तीनों छट्ठ घाटो पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो:- गुड़डू खान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नगर के तीनों छट्ठ घाटो पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो:- गुड़डू खान




प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

नौतनवा महराजगंज।

रेलवे प्रशासन द्वारा नगर के सबसे ब्यस्त स्टेशन छट्ठ घाट पर छट्ठ पूजा प्रतिबंधित करने के बाद पैदा हुई अफरा-तफरी की स्थिति के बीच नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने अपनी छट्ठ पूजा की तैयारीयो को और तेज करते हुए नगर के बचे सभी तीनो छट्ठ घाटो डॉ0 राम मनोहर लोहिया छठ घाट,भुंडी छट्ठ घाट व दोमुहान छट्ठ घाट पर सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतू आज तूफानी दौरा किया और अपने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिया।



      अपने दौरे के बाद *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि "आज की उपजी स्थिति को देखते हुए नगर के बचे तीनो छट्ठ घाटो का निरीक्षण किया गया हर छट्ठ घाट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।



          इस अवसर पर शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक, संतोष श्रीवास्तव,सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद,सत्यप्रकाश,सुरेश प्रसाद, मजीद अहमद,जितेन्द्र कुमार,ग्यासुदीन, इमरान अहमद, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.