नगर के तीनों छट्ठ घाटो पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो:- गुड़डू खान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
रेलवे प्रशासन द्वारा नगर के सबसे ब्यस्त स्टेशन छट्ठ घाट पर छट्ठ पूजा प्रतिबंधित करने के बाद पैदा हुई अफरा-तफरी की स्थिति के बीच नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने अपनी छट्ठ पूजा की तैयारीयो को और तेज करते हुए नगर के बचे सभी तीनो छट्ठ घाटो डॉ0 राम मनोहर लोहिया छठ घाट,भुंडी छट्ठ घाट व दोमुहान छट्ठ घाट पर सभी व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतू आज तूफानी दौरा किया और अपने अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिया।
अपने दौरे के बाद *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि "आज की उपजी स्थिति को देखते हुए नगर के बचे तीनो छट्ठ घाटो का निरीक्षण किया गया हर छट्ठ घाट पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है,ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक, संतोष श्रीवास्तव,सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद,सत्यप्रकाश,सुरेश प्रसाद, मजीद अहमद,जितेन्द्र कुमार,ग्यासुदीन, इमरान अहमद, राधेश्याम आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment