पुरन्दरपुर थाना के गांव मदरहा ककटही का टोला छोटी इटहिया का रहने वाला स्वर्ण ब्यवसायी उमेश बर्मा का बृजमनगंज थाना के गांव कवलपुर के टोला कुकरहवा से अगवा करने की पत्नी ने लगाई आरोप
* पीड़िता कार्रवाई के लिए लगा रही चक्कर
पुरन्दरपुर/मोहनापुर/सुनिल कुमार की रिपोर्ट
जनपद के पुरन्दरपुर थाना के गांव मदरहा ककटही टोला छोटी इटहिया का रहने वाला स्वर्ण ब्यवसायिक उमेश बर्मा पुत्र मनिराम बर्मा का अपहरण होने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है । पत्नी गीता वर्मा ने आरोप लगाया है कि पति उमेश बर्मा रविवार को सुबह 8 बजे बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव कवललपुर के टोला कुकरहवा निवासी बबलू पुत्र सीताराम के घर पर गए थे । सीताराम का लड़का बबलू मोबाइल पर फोन कर बुलाया था ।
लेकिन जब उमेश वर्मा सोमवार तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी उसे तलाशते हुए बबलू के घर तक पहुंची । पता चला कि बबलू के घर तक उमेश गया था ।उसके बाद से पता नहीं चल रहा है ।
पीड़िता पत्नी बृजमनगंज थाना पर तहरीर लेकर कार्रवाई कराने के लिए गई थी । लेकिन बृजमनगंज पुलिस ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि घटना पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र से शुरू होता है । इस लिए पुरन्दरपुर में ही दर्ज होगा।
Post a Comment