जिलाधिकारी महराजगंज़ ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित सामानों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी का किया उद्घाटन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जिलाधिकारी महराजगंज़ ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित सामानों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

 


 जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने उद्घाटन के पश्चात निरीक्षण के दौरान  सामानों की खरीदारी भी की

रिजनल प्रभारी गोरखपुर नसीम खान/

महराजगंज

दीन दयाल अन्त्योदय योजना एनआरएलएम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्वनिर्मित सामानों की बिक्री हेतु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया ।

जिलाधिकारी ने उद्घाटन पश्चात प्रदर्शनी का निरीक्षण करते समय सामानों की खरीदारी भी की। खरीदे गये सामानों में दीया, मोमबत्ती, पायदान, अगरबत्ती, झालर इत्यादी सामान स्वयं सहायता समूहों से खरीदी गयी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी सामानों की खरीदारी की गयी।

प्रदर्शनी में कुम्हारी कला के अन्तर्गत टेरा कोटा तथा विद्युत से चलने वाले चाक से मिट्टी का बर्तन बनाने का कला दिखाई। बिक्री हेतु लक्ष्मी स्वंय सहायता महुआ महुई,

शीतला आजीविका समूह सुमेरगढ़, उत्पादन टेराकोटा मिट्टी कुम्हारी कला अहमदपुर, सिन्धु डेक्सन हेल्थ केयर मऊपाकड चौकरोड, अगरबत्ती ग्रामीण उद्योग विष्णु स्वयं सहायता रूदलापुर, मोमबत्ती उद्योग खुशी स्वंय सहायता व सुई धागा समूह मधुबनी,

निधि महिला स्वंय सहायता गुर्चिहां ज्योति महिला स्वंय सहायता समूह, एलईडी बल्ब व झालर, जिला उद्योग कुम्हारी कला कुल 10 स्वयं सहायता समूहों ने बिक्री प्रदर्शनी में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, ज्वाईन्ट मजिस्टेट साई तेजा सिलम, पीडी राज करन पाल, डीडीओ जगदीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.