छत्तीसगढ़ वेब-मीडिया एसोसिएशन की चार सूत्रीय मांगों पर संसदीय सचिव जैन ने लिया तत्काल संज्ञान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

छत्तीसगढ़ वेब-मीडिया एसोसिएशन की चार सूत्रीय मांगों पर संसदीय सचिव जैन ने लिया तत्काल संज्ञान

 ​



मुख्यमंत्री को लिखा तत्काल प्रभाव से अनुसंशा पत्र, कहा मांगे जायज

जगदलपुर

छत्तीसगढ़ वेब-मीडिया एसोसिएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नाम संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन व कलेक्टर बस्तर को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.


जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष धर्मेन्द्र महापात्र ने बताया कि समाचार संकलन एवं प्रसारण हेतु वेब पोर्टलों के संपादक-संवाददाता अन्य मीडिया के माध्यमों की तरह ही निरंतर कार्यरत हैं और सरकारी, गैर-सरकारी व सामाजिक सरोकार सहित तमाम खबरों को पाठकों तक पहुंचाते हैं, लेकिन इस मेहनत का उन्हें कोई प्रतिफल नहीं मिल रहा है. 


श्री महापात्र ने कहा कि 10 दिनों के भीतर अगर मांगे पूरी नही होती है तो शासकीय-राजनैतिक खबरों का बहिष्कार किया जाएगा. 



चार सूत्रीय मांगों के विषय मे चर्चा करते हुए रवि राज पटनायक ने बताया कि जनसंपर्क कार्यालय में वेब-मीडिया के संपादक-संवाददाताओं को सूचीबद्ध करना, राज्य स्तर पर वेब पोर्टलों के शासकीय पंजीयन की व्यवस्था, अधिमान्यता सहित प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून के अंतर्गत लाना शामिल है.


ज्ञापन सौंपने के दौरान संसदीय सचिव व विधायक रेखचन्द जैन ने एसोसिएशन की मांगों को जायज बताते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री के नाम अनुशंसा पत्र प्रेषित किया और कहा कि वे स्वयं इस विषय पर चर्चा भी करेंगे.


इस दौरान गुलाब चंद बैस, रमन चौहान, कृष्णा झा, संदीप पांडे, अजय चंद्राकर, राजेश प्रसाद, राहुल ठाकुर, आशुतोष तिवारी, अरुण पांडे, जावेद खान सहित अन्य वेब पोर्टल के संपादक-प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.