ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गंवई प्रतिभाओं ने मनवाया अपना लोहा, कबड्डी बालिका प्रतियोगिता में मझौली प्रथम
लक्ष्मीपुर/पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा० रमई प्रसाद चौधरी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक अमरेश श्रीवास्तव रहे।
स्थानीय सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर के क्रीडांगन में युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में तीन विधा खेलों में एथलेंटिक्स, कबड्डी व भारत्तोलन आयोजित रहा, जिसमें बालिकाओं व बालकों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर विजयी रहे। अव्वल रहे खिलाड़ियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने पुरस्कार व प्रमाण-पत्र वितरण किया।
आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका वर्ग में मझौली प्रथम, लक्ष्मीपुर द्वितीय स्थान पर रहा। डिस्कस थ्रो बालक संवर्ग में कैथवलिया पाठक के विनय कुमार प्रथम, समरधीरा के कमलेश द्वितीय, सोंधी के कृष्णा वरूण, तृतीय, ऊंची कूद बालक संवर्ग में समरधीरा के आदर्श प्रथम, समरधीरा के शिवम यादव द्वितीय, बरगदवा विशुनपुर के अभिषेक तृतीय, गोला क्षेपण बालक संवर्ग मे समरधीरा के महेश मद्धेशिया प्रथम, समरधीरा के सद्दाम, बरगदवा विशुनपुर के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे| दौड़ 100 मीटर बालक संवर्ग समरधीरा के कमलेश प्रथम, चैनपुर के संदीप मौर्य, बरगदवा विशुनपुर के प्रवीण पासवान तृतीय, दौड 400 मीटर बालक संवर्ग बरगदवा विशुनपुर सतीश यादव प्रथम, सोंधी के कृष्णा वरूण द्वितीय, सोंधी के संदीप साहनी तृतीय, लम्बी कूद बालक संवर्ग में मलहनी फुलवरिया के सत्यम पाण्डेय प्रथम, समरधीरा के कमलेश द्वितीय, करमहवां खुर्द के सलमान खान तृतीय स्थान पर रहे| ऊंची कूद बालिका संवर्ग मे लक्ष्मीपुर की कुमारी मनीषा मद्धेशिया प्रथम, बड़हरा शिवनाथ संगम यादव द्वितीय, मझौली की अनिता चौरसिया तृतीय, लम्बी कूद बालिका संवर्ग में लक्ष्मीपुर की मनीषा मद्धेशिया प्रथम, बड़हरा शिवनाथ की रोशनी यादव द्वितीय, पिपरा सोहट की बबिता यादव को तृतीय स्थान मिला। गोला क्षेपण बालिका संवर्ग में बड़हरा शिवनाथ की रोशनी यादव प्रथम, बड़हरा शिवनाथ की रिंकी द्वितीय, लक्ष्मीपुर की मनीषा तृतीय रही। दौड़ 200 मीटर बालिका में बड़हरा शिवनाथ की रिंकी यादव प्रथम, बड़हरा शिवनाथ संगम यादव द्वितीय, मझौली की रिंकी चौरसिया तृतीय स्थान पर रही| दौड़ 100 मीटर बालिका संवर्ग में बड़हरा शिवनाथ की रिंकी यादव प्रथम, बड़हरा शिवनाथ की रोशनी यादव द्वितीय, पिपरा सोहट की बबिता यादव तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण वितरण कराया गया। इस दौरान मिंटू श्रीवास्तव, अरविंद जायसवाल, शकील खान, अशोक मिश्रा, सीताराम, सुरेन्द्र यादव, भागीरथी सहित विद्यालय के शिक्षक गण, अनिता चौरसिया, रोशनी यादव, रंजना, रेशमी यादव, चंदा, वर्षा, सोनम चौधरी, प्रितमा, रेनू आदि शामिल रहीं।
Post a Comment