जीयनपुर कोतवाली पुलिस द्वारा 8 अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
आज़मगढ़। जीयनपुर कोतवाली:- कुछ सप्ताह पूर्व स्वाट टीम व जीयनपुर पुलिस द्वारा आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिनके पास से एक पिस्टल एक रिवाल्वर व तीन तमंचा सहित 10 कारतूस बरामद किया था । पुलिस ने सभी आरोपियों को 25 आर्म एक्ट के तहत जेल भेज दिया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया था कि इसमें से कई अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास भी रहा है आज उसी से संबंधित 8 लोग *कृपा शंकर यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी हसन पट्टी जीयनपुर, मोहम्मद सैफ पुत्र इमरान निवासी और असाउर थाना मुबारकपुर। शिव कुमार पुत्र रमाकांत निवासी गुजरपार, थाना मुबारकपुर, संजय यादव पुत्र राम आशीष यादव निवासी मानिकपुर थाना जीयनपुर, राहुल यादव पुत्र शंकर यादव जामतुल बनात, अतुल यादव पुत्र राम सबूज यादव निवासी भोपतपुर थाना जीयनपुर, अभिषेक कुमार पुत्र कैलाश निवासी गुजरपार, हिमांशु सिंह पुत्र अरुण कुमार सिंह निवासी गुजरपार पर जीयनपुर* पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Post a Comment