सूरपार वन चौकी के ग्राम पंचायत बड़हरा कंहई से साखू का चिरान बरामद चार गिरफ्तार, केस दर्ज
पुरन्दरपुर, बहदुरी बाजार/महराजगंज़
सूरपार वन चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई में वन विभाग द्वारा बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वन कर्मियों ने मुखविर की सूचना पर उक्त गांव में छापेमारी कर साखू की लकड़ी चिरान बरामद करते हुए चार व्यक्तियों को दबोच लिया गया, चारों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पकड़े गये व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के वन चौकी सुरपार में पिछले कई दिनों से लगातार कटान जारी था।जिसको लेकर वन विभाग के कर्मचारियों ने आये दिन छापेमारी किया करते थे। मुखबिर की सूचना पर
वनकर्मियों ने
ग्राम पंचायत बड़हरा कन्हई में पहुँचे तो हड़कम्म मच गया अवैध कारोबारी इधर उधर भगाने लगे, लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर चार लोगों को दबोच लिया उक्त क्रम में पकड़े लोग कामता पुत्र छट्ठेदिन, संदीप पुत्र हरिलाल,रामनिवास पुत्र रामप्यारे,मुकेश पुत्र सुभाष,निवासी गण बड़हरा कन्हाई को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। वन कर्मियों की टीम में ओंकार नाथ वरुण वन दरोगा,हरिकेश नायक वन दरोगा,अरुण कुमार बन दरोगा,एजाज, दिलीप वन कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment