किराना दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित समान की चोरी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

किराना दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित समान की चोरी

 




अभी हाल ही में बभनौली में एक पान की गुमटी के दुकान में अज्ञात चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर गुटखा की सामग्री व समान सहित कुछ नगदी चुरा ले गये।जिसमें अभी तक  चोरी की घटना की खुलासा नही कर पाई पनियरा पुलिस 


*फिर एक किराने की दुकान में चोरी हो गई*




*जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी (महराजगंज)*

*महराजगंज* बभनौली चौराहा के पास एक किराना की दुकान में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर किराना की सामाग्री और कुछ नगदी चुरा ले गये।इसकी सूचना दुकान के मालिक अरूण मद्धेशिया ने पुलिस को फोन पर दी।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया
बृहस्पतिवार देर शाम दुकानदार ने अपनी किराने की दुकान को  बंद करके अपने घर चल गया वहीं इसका फायदा उठाकर  अज्ञात चोरों ने बंद दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
 पनियरा के बभनौली स्थित एक किराना स्टोर का ताला तोड़क अज्ञात चोरों ने नगदी सहित  कीमती सामानों की चोरी कर ली। बृहस्पतिवार करीब साढ़े आठ बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे जब दुकान खोलने आया तो ताला टूटा हुआ मिला।
 दुकानदार ने शुक्रवार की सुबह जब  अपने दुकान में प्रवेश किया तो देखा कि कुछ सामान बिखरा पड़ा है। रैक खाली है और कीमती सामान गायब है। दुकानदार ने बताया कि गल्ला में रखा नगदी सहित समान अज्ञात चोरों ने उठा ले गया। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बात कही। इधर पनियरा थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कही है।
पनियरा चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया।जल्द ही चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना की पर्दाफाश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.