वाराणसी के तेलियाना मुहल्ला की सड़क धंसकर लिया कुंवां का रुप
लोगों के आने जाने में हो रही हैं काफी परेशानियां
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
वाराणसी से रियाज अहमद खान की रिपोर्ट/
वाराणसी के जलाली पूरा तेलियाना मोहल्ला की सड़क अचानक धंसने के कारण हो रही है लोगों को काफी परेशानियां। राहगीरों को आने-जाने में हो रही हैं काफी दिक्कतें 72 घंटा हो गए लेकिन अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस तरह से और भी क्षेत्र की सड़कें धंसी व गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जर्जर सड़कें कभी भी जिंदगियां ले सकती हैं और वे रही हैं। सड़क के नीचे एक बड़ा सीवर है जो पत्तों से ढका रहता है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । वाराणसी के प्रशासन मस्त है और जनता समस्याओं से त्रस्त है । क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश है माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद विकास वाराणसी से कोसों दूर है, छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जनता ज्यादा परेशान हैं आखिर कौन सुनेगा इन फरियादियों की फरियाद, यहां के लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि अविलंब इस समस्या से निजात दिलाया जाय।
Post a Comment