मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को कोल्हुई पुलिस ने भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को कोल्हुई पुलिस ने भेजा जेल

 


बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजमंदिर निवासी एक युवक को सोशल मीडिया पर आप्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा राजमंदिर के कोटिया टोला निवासी युवक राहुल कुमार गौतम उम्र 24 वर्ष ने हाथरस कांड पर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र टिप्पणी कर दिया था, जिसके बाद साइबर सेल व क्राइम ब्रांच की निशानदेही पर आने के बाद उसकी छानबीन शुरू हो गई , बताया जाता है कि कोल्हुई पुलिस ने बीते शुक्रवार को युवक को न पाने पर उसके परिजनों को  उठा लिया था और चौबीस घंटों तक थाने पर बिठाए रखा। बताते चलें कि परिजनों पर दबाव बनाकर लड़के राहुल गौतम को बुलाया गया जो शायद बाहर रहता था ,उसके गिरफ्त में आने के बाद परिजनों को कोल्हुई पुलिस द्वारा छोड दिया गया। फिलहाल सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में राहुल कुमार गौतम के खिलाफ कोल्हुई पुलिस ने शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए, 505 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी थी । इस सम्बन्ध में कोल्हुई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान द्वारा बताया गया कि राहुल ने मुंबई से फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उस पर साइबर सेल व क्राइम ब्रांच के निर्देश पर कार्रयवाई की गई तथा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर  जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.