कोल्हुई क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग गांव में विद्युत कर्मचारियों ने लगाया कैम्प , ग्रामीणों की सुनी फरियाद
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज जिले के विद्युत वितरण खण्ड नौतनवां द्वारा कोल्हुई क्षेत्र के कम्हरिया बुजुर्ग गांव मे शासन के आदेशानुसार बिजली सम्सया के समाधान हेतु विभाग के कर्मचारियों द्वारा कैम्प लगाकर दर्जनों ग्रामीणों का मीटर सम्बंधित व अन्य सम्सया
को दूर करने हेतु उनकी फरियाद सुनीं, और साथ ही कुछ मामलों का तत्काल निस्तारण भी किया गया और बिजली बिल जमा करवाने की बात भी कही गई। इस मौके पर एसडीओ राजनरायण, जेई राकेश कुमार, राजेश पाण्डेय,रामबचन यादव, गणेश, सुनील कुमार, उमेश, सदन,संतोष सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।
Post a Comment