कही नेपाल के रास्ते वापसी ना कर ले कोरोना वायरस, यह चर्चा सरहदी क्षेत्रो में आग की तरह फैल रही है
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बॉर्डर स्पेशल।
नेपाल सरकार ने भारत से जुड़ने वाली अपनी सभी सीमाओं को सील तो कर दिया मगर अपने देश के नागरिकों पर कोई रोक नही लगा पाया, जिसका खामियाजा आज पूरा नेपाल भुगत रहा है। नेपाल में आज भी लोगो मे जागरूकता की कमी देखी जा रही है। बिना मास्क के लोगो का जनसमुदाय कही भी निकल जाता है, नेपाल में ना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है ना तो यहां कोविड19 से जुड़ी जांच का कोई विकल्प है।
जानकारी देते चले कि कोविड 19 वायरस को लेकर सजगता व सुरक्षा का हवाला देते हुवे नेपाल सरकार ने भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया, मगर नेपाल के लोगो की परवाह किये बगैर ही नेपाल सरकार ने उस समय हाट बाजार व मार्केट खोलने का आदेश दे दिया जब पूरी दुनिया घरों में कैद थी, आज की स्थिति यह है कि पूरी एशिया में नेपाल सबसे अधिक कोविड का शिकार हुआ है।
नेपाल में बेरोजगारी, भुखमरी चरम पर है, पिछले माह नेपाल के एक ही जिले नवलपरासी में करीब 20 लोगो के आत्महत्या करने के मामले सामने आ चुके है, इतना ही नही, नेपाल में आज भी कोविड रिकवरी दर सिर्फ दो अंको तक ही पहुच पाया है जबकि नेपाल में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे है।
बताते चले कि नेपाल ने भारतीय लोगो का नेपाल में प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है, जबकि नेपाल के लोग किसी ना किसी रास्ते लगातार नियमो व सुरक्षा को ताख पर रखते हुवे भारतीय सीमा क्षेत्र में पहुच रहे है। चाहे दवा के बहाने, पेंशन के नाम पर हो या फिर फर्जी भारतीय प्रमाण के सहारे।
हालांकि इन अवैध सीमा पार करने वालो में सबसे अधिक संख्या दोहरी नागरिकता वाले लाभ उठा रहे है, भारतीय सीमा प्रवेश पर आधारकार्ड या वोटर कार्ड, नेपाल प्रवेश पर नेपाली नागरिकता का धड़ल्ले से प्रयोग चल रहा है।
वही दूसरी तरफ ट्रकों के चालको, क्लीयरिंग एजेंटों के नेपाल भारत आवागमन से भी कोविड 19 के वापसी के बात को नकारा नही जा सकता।
नेपाल सरकार के दोहरी चरित्र को लेकर बहराइच के व्यापारियों में काफी नाराजगी देखी गई, इसी नाराजगी में व्यापारियों ने भारत सरकार को एक पत्र लिखा है जिसमे भारत सरकार से मांग किया गया है कि नेपाल के तर्ज पर भारत को भी अपनी सीमाओं को सील कर देना चाहिए। शासन को भेजी गई पत्र में बताया जा रहा है कि व्यापारियों ने मांग किया है कि नेपाल सरकार अपने देश की सुरक्षा को लेकर जब अपने बॉर्डर सील कर सकता है, तो भारत भी अपने देश व भारतीय लोगो के हितों को देखते हुवे भारत की सीमा सील कर देनी चाहिए।
Post a Comment