एंटीरोमियो स्क्वायड की टीम ने 12 घुम्मकड़ मजनूओं को पकड़ा ,हिदायत के बाद छोड़ा
बरगदवा-ठूठीबारी
महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के बरगदवा थाना अंतर्गत विद्यालय खुलते ही शासन के मंशा के अनुरुप गठित एंटीरोमियो स्क्वायड टीम ने घुम्मकड़ मजनूओं की तलाश तेज कर दी है। अब लड़कियों और महिला पर व्यंग कसने वाले शोहदों के खैर नही है।
जानकारी के मुताबिक टीम में उपनिरीक्षक जेबी सिंह बघेल के साथ महिला आरक्षियों ने कस्बा स्थिति मुंदर प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज , बाबा कमला प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज ,भारतीय स्टेट बैंक ,नगर चौराहा ,कस्बा स्थित बाजार तथा अन्य सभी विद्यालयों में छात्राओं को महिला अपराध के घटनाओ को आगाह करते हुए सभी को समझाया और किसी प्रकार की शिकायत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही। टीम ने महिला वोमेन पावर लाइन 1090 ,के बारे में सभी को जानकारी दिया। आपातकाल पुलिस हेल्प नम्बर डायल 112 ,इमरजेंसी काल 102 , वोमेन हेल्पलाइन 181 ,की सभी विद्यालय के छात्रों को तथा कस्बों में भीड़ वाले स्थान में महिलाओ को बताया। टीम ने मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान की भी विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान एंटीरोमियो स्क्वायड टीम में उपनिरीक्षक जेबी सिंह बघेल , हेड कांस्टेबल रमेश यादव ,महिला कांस्टेबल सविता गुप्ता आदि मौजूद रहें।
Post a Comment