महराजगंज जिले के मधवलिया गौ सदन का जिलाधिकारी व एसपी ने लिया जायजा
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, कोतवाल ने गौसदन मधवलिया का लिया जायजा,
गायों के रखरखाव चारा पानी की व्यवस्था भी देखी
गौसदन को और बेहतर सुविधा देने की कही बात, बताते चलें कि निचलौल तहसील के मैरी गांव में स्थित मधवलिया गौसदन का मंगलवार को डीएम उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जायजा लिया। उन्होंने गायों के रखरखाव, चारा व पानी के बावत जानकारी भी ली। वहीं और बेहतर व्यवस्था बनाने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन महराजगंज जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, एसपी प्रदीप गुप्ता, सीडीओ पवन अग्रवाल मैरी स्थित मधवलिया गौसदन का जायजा लिया। बताते चलें कि निचलौल में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस की समाप्ति के उपरान्त उच्च अधिकारियों ने मधवलिया गौसदन की तरफ रुख किया। वहां पंहुचकर उन्होंने गायों के रखरखाव का निरीक्षक किया।
गौसदन से सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशानिर्देश दिया कि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाय। गायों को पीने का पानी हरा चारा आदि की बेहतर व्यवस्था रखने की बात कही। उनके साथ नायब तहसीलदार रवि सिंह, प्रभारी कोतवाल अजित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment