बुनकर आंदोलन में अब महिलाएं भी मोर्चे संभालने लगीं
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
बनारस के छोहरा इलाके में मुहल्ला प्रर्दशन में महिलाएं भी सड़कों पर उतरी और फ्लैट रेट बिजली की पुरानी प्रणाली की पुनर्बहाली की मांग उठाई।
महिलाओं ने आज ये संकल्प लिया कि अब हर आंदोलन में पुरुष साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी ताकत के साथ उतरेंगी,
महिलाओं ने कहा कि सरकार बुनकर समाज के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है जो कि बेहद शर्मनाक है,
सरकार हमें फिर से मजबूरन शाहिनबाग खड़ा करने की तरफ ढकेल रही है, ऐसा हुआ तो सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी,
सभा में मुख्य रूप से शहजादी बानों, शाहिदा खातून,मरियम बेगम,कमर जहां, शाहिना, नूर जहां आदि प्रमुख उपस्थित थीं ।
Post a Comment