प्राथमिक विद्यालय ककरहवा एवं प्राथमिक विद्यालय मगरहिया धन के अभाव मे नही हुआ विद्यालयो का सुन्दरी करण
ककरहवा।बर्डपुर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुल्हा शुमाली के टोला ककरहवा, मगरहिया मे प्राथमिक विद्यालयो की नहीं बदली सूरत जहां एक तरफ़ प्रदेश सरकार स्कूल के कायाकल्प को लेकर धन मुहैया करा रही है।वही सूत्रो के अनुसार ग्राम पंचायत दुल्हा शुमाली टोला ककरहवा प्राथमिक विद्यालय को कूड़ा घर मे तब्दील है ,मगरहिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय में न तो स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है न किसी कमरे में टायल्स ,हैंडवाश व विद्यालय की बाउंड्री एक दम ध्वस्त हो चुकी है गेट टूटा हुआ नजर आएगा।बाउंड्री गेट व दीवाल टूटने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों मे असुरक्षित का ख़तरा बढ़ जायेगा।जैसे किसी जिम्मेदार की नजर पड़ती ही न हो।राज वित्त एवं 14वित्त की राशि से ग्राम पंचायतो के स्कूलों की कायाकल्प की योजना इस बजट से प्रधान व पंचायत सचिव द्वारा विद्यालय में शुद्ध पेयजल, शौचालय,दिव्यांग श्यामपट, रसोई घर,चारदीवारी निर्माण, स्कूल का सौंदर्यीकरण,रसोई घर का उच्चीकरण,कमरों में टायल्स,हैंडवाश यूनिट,बाउंड्री आदि से शिक्षा मंदिरों की सूरत बदलने का काम करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल मिश्र ने बताया कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय को कायाकल्प योजना के अंतर्गत सचिव व प्रधान द्वारा संवारा जाना है लेकिन रूचि न नही लिया जा रहा है।कंपोजिट ग्रांट के तहत अध्यापको को विद्यालय में ज़रुरी सुविधाओ को हर हाल में पूरा करने के लिए निर्देशित किया जा चुका है ।
Post a Comment