बलवंत सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों में बंटा खाद्य सामग्री, नम आखों से दी श्रद्धांजलि - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बलवंत सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों में बंटा खाद्य सामग्री, नम आखों से दी श्रद्धांजलि

 


मित्र रामगोपाल सिंह ने कहा बलवंत हमारे बल की तरह हमेशा स्मृतियों में हैं, जिसका कभी अंत नहीं हो सकता

वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

 यार की यारी, उसकी बातें, उसका हमारे सुख-दुख में हिस्सेदारी, वैसे तो दिल के एक कोने में हमेंशा कैद रहती है, मगर यह उस वक्त यह एक वेग का रूप ले लेती है जब यार यह दुनिया छोड़कर दूसरे लोक में चला गया हो, आज से एक वर्ष पूर्व श्री साईंबाबा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (एसएसबी ग्रुप) के डायरेक्टर व पूर्व डीआईजी सभाजित सिंह के पुत्र बलवंत सिंह एक घटना में हत्या होने से इस दुनिया को छोड़ कर गोलोकवासी चले गयें। जिसका आरोप पार्टनर पंकज चौबे पर लगा था वह आज भी जिला कारागार में निरुद्ध है। मंगलवार को श्री साईं बाबा इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रामगोपाल सिंह व डायरेक्टर जितेन सिंह ने हरहुआ के काजीसराय स्थित साईं गांव कार्यालय पर स्वर्गी बलवंत सिंह की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जहां बलवंत सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बलवंत सिंह के अभिन्न मित्र रामगोपाल सिंह ने नम आखों से कहा कि बलवंत बेहद हंसमुख, मिलनसार और यारों के यार थे। वह संबंधों के लिए जीते थे। आज उनकी कमी कोई पूरा नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री आवास योजना का ड्रीम प्रोजेक्ट (एसएसबी ग्रुप) के विकास में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भगवान हमें इतनी हिम्मत देना की मैं अपने दोस्त के हत्यारोपी को सजा दिला सकूं। इस अवसर पर रामगोपाल सिंह शोक सभा में मौजूद गरीबों में फल, खाना, प्रसाद अत्याधिक वितरण किया।

वहीं डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बलवंत सिंह जैसा दरिया दिल यार मिलना बेहद मुश्किल है। वह एक ऐसे शख्स थे जो हर एक के सुख दुख में बिना दिन रात की परवाह किए  खड़े रहते थे। उनकी कमी अपूरणीय है। स्वर्गीय बलवंत सिंह के दोनों पुत्र अनुराग सिंह व अभिनव सिंह और कंपनी के निदेशकगण सतीश सिंह, रमेश प्रताप सिंह (आरपी सिंह), प्रेमनाथ मिश्रा तथा कंपनी की जीएम सोनी गुप्ता सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। स्वर्गीय बलवंत सिंह के स्मृति शोक में कंपनी के सारे प्रोजेक्ट एक दिन के लिए बंद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.