पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
प्रतिनिधि श्याम चौहान पनियरा (महराजगंज)
भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र साहनी जिला महासचिव रामअशीष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
विकासखंड पनियरा क्षेत्र के अंतर्गत अधिकांशत कोटेदारों द्वारा मिट्टी का तेल का उठान अग्रवाल आयल डिपो लक्ष्मीपुर से माह जनवरी से जून 2020 तक लगातार उठान किया गया। परंतु राशन उपभोक्ताओं में वितरण नहीं किया गया और बाजारों में बेच दिया गया। कोटेदारों द्वारा बाजारों में बेच कर काली कमाई करके पात्र आम जनता को मूर्ख बना दिया गया ।
खाद्य पूर्ति निरीक्षक घोटालों में सम्मिलित पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण अन्य जनपदों में कर दिया जाए।
पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों का कटा हुआ नाम यूनिट गांव गांव में कैंप लगाकर तत्काल सुलभ तरीके से जोड़ा जाए।
ब्लॉक पनियरा में स्थित सिंचाई डाक बंगला मुजुरी रखरखाव के अभाव में खंडहर हो चुका है जिसकी मरम्मत कराकर सुंदरीकरण किया जाए।
किसानों का धान बिचौलियों द्वारा ओने पौने दामों में लिया जा रहा है जिस को तत्काल रोका जाए।
भारतीय किसान यूनियन जिला महासचिव राम अशीष ने बताया कि इन मांगों को लेकर विकासखंड स्तर और जिला स्तर और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे हम जिला मुख्यालय पर इन तमाम मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं और शासन प्रशासन हमारी मांगों को मानते हुए जांच करा कर संबंधित दोषियों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए आम जनमानस राशन उपभोक्ताओं की जायज मांग को पूरा करें।
इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Post a Comment