बिजली विभाग के लापरवाही से गई एक व्यक्ति की जान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बिजली विभाग के लापरवाही से गई एक व्यक्ति की जान

 


राजीव शर्मा की रिपोर्ट

 मऊ:- मोहम्मदाबाद थाना के अंतर्गत बरडीहा ग्राम में आज तकरीबन 11:30 बजे बिजली विभाग की लापरवाही से लालू चौहान s/० रघुनाथ चौहान उम्र 31 वर्ष की जान चली गई जान जाने के कारण बिजली विभाग की लापरवाही बताया जा रहा है ,  सुबह से ही लालू चौहान आज अपने खेत मे परिवार के साथ धान का  बोझा ढो रहे थे , तभी अचानक उनके खेत मे लटके जर्जर तार कि वजह से वो तार के चपेट में आ गये , जिससे वो बुरी तरह झुलस गये , जैसे ही लोग तार की चपेट में देखे उनको किसी तरह वहाँ से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओर आनन - फानन में  लेकर भागे लेकिन उनकी मौत हो गई । मौत होने के बाद लोग मृतक को थाने के अन्दर रखकर थाने का घेराव करने लगे , लेकिन  थाने में लोग तहरीर लेकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेज दीये।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.