वाराणसी के छावनी सदर बाजार में हुआ हादसा मरम्मत के समय मकान का गिरा छज्जा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

वाराणसी के छावनी सदर बाजार में हुआ हादसा मरम्मत के समय मकान का गिरा छज्जा

 

* निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री मजदूर चपेट में आकर घायल

* एक की हालत गम्भीर भेजा गया बीएचयू ट्रामा सेंटर,जबकि तीन का छावनी परिषद में चल रहा उपचार



वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/

वाराणसी के छावनी सदर बाजार में हुआ हादशा, मकान के मरम्मत के दौरान

छज्जा गिरने से दबे मजदूर, अंदर दबे मजदूरों को निकालने के लिये स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर भेजा अस्पताल

सूचना पर पहुँचे एएसपी/सीओ कैन्ट के अलावा इंस्पेक्टर कैन्ट मय फोर्स पहुंच कर राहत बचाव कार्य की कर रहे निगरानी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.