वाराणसी के छावनी सदर बाजार में हुआ हादसा मरम्मत के समय मकान का गिरा छज्जा
* निर्माण कार्य में लगे चार मिस्त्री मजदूर चपेट में आकर घायल
* एक की हालत गम्भीर भेजा गया बीएचयू ट्रामा सेंटर,जबकि तीन का छावनी परिषद में चल रहा उपचार
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की रिपोर्ट/
वाराणसी के छावनी सदर बाजार में हुआ हादशा, मकान के मरम्मत के दौरान
छज्जा गिरने से दबे मजदूर, अंदर दबे मजदूरों को निकालने के लिये स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर भेजा अस्पताल
सूचना पर पहुँचे एएसपी/सीओ कैन्ट के अलावा इंस्पेक्टर कैन्ट मय फोर्स पहुंच कर राहत बचाव कार्य की कर रहे निगरानी।



















Post a Comment