उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई के तत्वावधान में सोनौली नगर के युवा कमेटी का गठन आज सम्पन्न - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई के तत्वावधान में सोनौली नगर के युवा कमेटी का गठन आज सम्पन्न


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

सोनौली महराजगंज।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी व वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव व जिला मीडिया प्रभारी उमाकान्त मद्धेशिया के तत्वाधान में आज सोनौली नगर अध्यक्ष अजय सिंह उर्फ बबलू के दिशानिर्देश में सोनौली स्थित एक मैरेज हॉल में उप्र उद्योग व्यापार मंडल युवा नगर इकाई का गठन किया गया।

इस मौके पर सोनौली नगर से युवा अध्यक्ष के रूप में नीरज जायसवाल महामंत्री दिलीप मद्धेशिया कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता को नियुक्त करते हुवे प्रांतीय संयुक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी ने सभी पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी इसी क्रम में सोनौली युवा टीम से संगठन मंत्री बने मुकेश मद्धेशिया, जितेंद्र वर्मा, बृजेश मद्धेशिया, नुरुल होदा, शिवम कौशल एवं वरिष्ठ महामंत्री के रूप में प्रवीण मद्धेशिया व मंत्री प्रशांत मद्धेशिया को कार्यभार दिया गया, जबकि  मीडिया प्रभारी के रूप में कैलाश कान्दू, अमजद अली को नियुक्त किया गया, संचालक के रूप में लोकेंद्र जायसवाल चयनित किए गए


मंच का संचालन शिरीष पांडे जी के द्वारा किया गया इस मौके पर भारी संख्या में सोनौली के व्यापारी उपस्थित रहे और नवगठित टीम को बधाई दिया। नवगठित टीम को युवा जिला कमेटी के अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के द्वारा सभी नव गठित को अन्य वस्त्र एवं फूल माला पहनाकर मनोनीत किया गया।



कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नगर के व्यापारी नेता रामानन्द रौनियार, सोनू साहू सहित सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.