महराजगंज़ जनपद के फरेन्दा अंतर्गत स्थित स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर इस कोरोना कॉल में निश्चित रूप से स्टार हॉस्पिटल ने बढ़-चढ़कर लोगों की मदद के लिए बढाया हाथ
कैम्प लगाकर भक्तों का किया जायेगा इलाज --- स्टार हॉस्पिटल
स्टार हॉस्पिटल आनंदनगर बना गरीबों का मसीहा
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
लेहड़ा मंदिर पर नवरात्र के पहले दिन से ही नि:शल्क स्वास्थ परीक्षण कैम्प लगाकर किया जायेगा भक्तों का इलाज
वहीं आज देश के साथ भी स्टार हॉस्पिटल आनन्द नगर कोरोना काल मे भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है । कोरोना वायरस के दृष्टिगत स्टार हॉस्पिटल आनंद नगर विगत दिनों से कोरोना संक्रमितओं का जांच करा कर होम क्वॉरेंटाइन मरीजों को भेज रहा है । आज भी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहा है । जो अति सराहनीय कदम है । स्टार हॉस्पिटल व्यवसाय के साथ-साथ महामारी के वक्त में लोगों के साथ खड़ा है । जो स्थिति अस्पतालों की है लोग डॉक्टर और अस्पताल के बगैर परेशान दिख रहे हैं । इस स्थिति में स्टार का कार्य सराहनीय और प्रशंसनीय है।
स्टार हॉस्पिटल प्रबन्धक ने बताया कि प्रति बर्ष की भांति इस वर्ष भी दूर दराज से आये भक्तों का निः शुल्क जांचकर दवा दिया जायेगा।
Post a Comment