महराजगंज़ मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बीमारियों को भगाने के लिए सफाई जरूरी --- जिलाधिकारी महराजगंज़ डॉ उज्जवल कुमार
रिजनल प्रभारी गोरखपुर, नसीम खान
जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलने के कार्यक्रम में हाथ धुल कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस समय कोविड 19 महामारी कोरोना से बचाव व स्वयं स्वस्थ रहने के लिए हाथ को साबुन या हैंडवाश से साफ करने के बाद ही भोजन करने या पकाने से ही बीमारियों से बचाव होगा।
उन्होंने कहा कि विश्व हाथ धुलाई दिवस को अभियान के रूप में लेकर सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य कार्यालयों, हास्पिटलों व सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों द्वारा आम लोगों में भी हाथ सफाई से स्वच्छता व स्वस्थ रहने के बारे में जागरूक करने की जरूरत है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत व ग्रामीण स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव व स्वस्थ रहने हेतु भोजन से पहले नाक, मुंह, आँख, खांसने एवं छींकने व शौच पश्चात हाथ धुलने के बारे में जागरूकता लायें। जिससे आमजन को भी जानकारी हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, अपर एस डी एम अविनाश कुमार, श्रीनाथधर दुबे, रामप्रवेश, लालबहादुर आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment