सपा नेता ने, लुटेरों को पकडक़र पुलिस को सौंपने वाले साहसी युवक कमरे आलम को किया सम्मानित
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज़ जनपद के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल चौराहे पर बीते 15 अक्टूबर को आलू व्यापारी के मुनीब से लाखों रुपये की लूट की घटना को नाकाम बनाने और दो लुटेरों को एक किलोमीटर तक पीछा करके पकडऩे वाले कमरे आलम को सपा नेता फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
बदमाशों को पकडऩे वाले सिरसिया मलमलिया निवासी कमरे आलम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में नयी कहानी बनाकर कमरे आलम की बहादुरी को अनदेखा कर सम्मानित करने के बजाय अपनी पीठ थपथपाने में लग गयी। पनियरा विधान सभा के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की जनता पूरी सच्चाई को जान रही थी और साहसी युवक कमरे आलम को मीडिया ने अखबारों की सुर्खियां बना दिया। जिसको पढक़र साहसी युवक को बधाई देने का सिलसिला जारी है।
परतावल क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कमरे आलम को सिरसिया मलमलिया में स्थित आलम फिटनेस जिम में पहुंचकर बहादुरी का काम करने के लिए बधाई दिया और फूल माला पहनाकर हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार युवा को सम्मानित किया जाना चाहिए ताकि अन्य युवाओं में भी साहस और जज़्बा पैदा हो। उन्होंने यह भी कहा कि श्यामदेउरवां पुलिस ने इस युवा की बहादुरी को सरासर नकार दिया जो बेहद निंदनीय है। पुलिस चाहे जो भी कहानी गढ़ ले कुछ भी कर ले क्षेत्र की जनता सच्चाई जानती है लूट कांड में बदमाशों को पकडऩे वाला असल हीरो कमरे आलम ही है। साहसी युवक को बधाई देने वालों में राम सुधारे यादव, कृष्ण मुरारी, जावेद खान, सलमान खान, आनन्द मिश्रा, सतीश आदि के नाम शामिल हैं।
Post a Comment