प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत वीडियो कान्फ्रेसिंग से विधायक बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की शुरुआत वीडियो कान्फ्रेसिंग से विधायक बजरंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित

 


 सभी ग्राम सभा के ग्राम प्रधानों ने लिया भाग

तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जमीन के मालिकाना हक का कागज देकर पहले चरण की शुरूआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में किया, प्रधान मंत्री ने कहा कि ग्रामीण भारत के लिए यह बदलाव लाने वाला कदम होगा, सरकार के इस कदम से 4 साल में करीब 6.62 गांव को फायदा मिलेगा, स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती दिवस को लाया गया था, इस योजना के तहत ग्रामीण भारत में संपत्ति से जुड़े मामलों के बाद समाधान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना से गांव में जमीन के कानूनी झगड़े को कम करने में मदद मिलेगा। महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील में भी स्वामित्व योजना के तहत प्रापर्टी कार्ड डिजिटल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा की गई और इस योजना के बारे में  बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम प्रधानों को इसके बारे में जानकारी दी,और कहाँ की निश्चित तौर पर इस योजना के माध्यम से गांव में जो जमीन के विवाद होते थे वह निश्चित ही कम होंगे, इस योजना के बारे में बीजेपी के कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर लोगों को जागरूक करेंगें। इस दौरान उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल, तहसीलदार फरेंदा नरेशचंद्र, प्रधान संघ अध्यक्ष सूर्य मन यादव, संतराज यादव, त्रियुगी नारायण यादव, ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा, पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा रामप्रताप यादव समेत बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.