राज्य सरकार के फरमान पर भारी पड़ रही महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के गांव भोथहा में महिलाएं
गांव सभा के जमीन पर नहीं निर्माण होने दें रही हैं पंचायत भवन * प्रधान प्रतिनिधि तहसील से लेकर थाना तक लगा रहा चक्कर
समरधीरा से संतोष कुमार की रिपोर्ट/
महराजगंज जनपद विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के गांव भोथहा में प्रदेश सरकार के फरमान पर भारी पड़ रही है गांव की कुछ दंबग महिलाएं । पंचायत भवन निर्माण के लिए तकनीकी सहायक समेत प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मनरेगा योजना से मजदूर रख कर लें आउट किया गया था । लेकिन गांव की कुछ दंबग महिलाओं ने ले आउट को बर्बाद कर दिया ।जिसके संबध में प्रधान प्रतिनिधि ने तहसील दिवस नौतनवां व थाना दिवस पर शिकायत पत्र देकर दबंग महिलाओं पर कार्रवाई की मांग किया है । लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं।
जनपद के नौतनवां तहसील के गांव भोथहा के प्रधान प्रतिनिधि शब्बीर अहमद ने तहसील दिवस नौतनवां में एक शिक़ायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के फरमान पर गांव में गांव सभा के भूमि पर सरकारी अभिलेखों के रखरखाव के लिए पंचायत भवन का निर्माण होना है ।जिस पर नौतनवां तहसील के राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल के द्वारा सीमांकन कराकर चिन्हित किया गया था । पंचायत भवन निर्माण के लिए शासन के निर्देश के मुताबिक तकनीक सहायक व गांव के मनरेगा मजदूर ने नींव की खुदाई कर ले आउट भी कर दिया था । निर्माण कराने के लिए ईंट बालू समेत मटेरियल भी प्रधान प्रतिनिधि शब्बीर अहमद ने गिरा दिया है। जब पंचायत भवन के निर्माण का कार्य चालू हुआ तो गांव के रहने वाले श्रीराम लखन ,मनोज, रामचंद्र, कैलाश आदि अपने घर से महिलाओं को भेज कर लेआउट हुए कार्य को कुदाल से पाटते हुए मज़दूरों को गाली गालौज देकर भगा दिया । पंचायत भवन के निर्माण को रोक दिया है ।प्रधान प्रतिनिधि शब्बीर अहमद ने स्थानी थाना पुरन्दरपुर से लेकर नौतनवां तहसील के उपजिलाधिकारी तक को सूचना देने के साथ ही संर्पूण समाधान व थाना दिवस पर शिकायत पत्र देकर पंचायत भवन का निर्माण कराने के लिए गुहार लगाई है । लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मौन हैं । जिससे प्रधान प्रतिनिधि तहसील से लेकर थाना तक चक्कर लगा रहा है ।
इस संबध में नौतनवां तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता का कहना है मामला संज्ञान में है । सरकारी कार्य में बांधा डालने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी। पंचायत भवन का भी निर्माण होगा
Post a Comment