महिला उत्पीड़न पर रहेगी पैनी नजर-- धनवीर सिंह कोतवाल फरेंदा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

महिला उत्पीड़न पर रहेगी पैनी नजर-- धनवीर सिंह कोतवाल फरेंदा

 


तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए महराजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने 10 अक्टूबर को कई उप निरीक्षकों एवं कई थानेदारों को इधर से उधर किया, इस उलट फेर में कई थानेदार व चौकी प्रभारीयों को थानेदारी व चौकी प्रभारी छिन गयी ।इस फेर बदल में पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने चौक कोतवाली में तैनात तेज तर्रार इंस्पेक्टर धनवीर सिंह को फरेंदा कोतवाली का चार्ज सौंपा तथा फरेंदा में तैनात कोतवाल मनीष कुमार सिंह को परसा मल्लिक थाने का चार्ज सौप दिया। रविवार को कोतवाल फरेंदा धनवीर सिंह ने पत्रकारों से विशेष मुलाकात मे रूबरू होते हुए कहा कि महिला उत्पीड़न पर हमारी पैनी नजर रहेगी। तथा गरीब असहाय लोगों को त्वरित एवं सुलभ स्वच्छ न्याय दिलाना शासन की मंशा है व मेरी पहली प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि यदि कोतवाली फरेंदा में किसी फरियादी  की कोई भी समस्या आती है तो वह बे हिचक कोतवाली के सीयूजी नंबर 9454403900 पर संपर्क कर सकता है। उन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें त्वरित न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं धनवीर सिंह 2001 बैच के दरोगा रहे इनके थानेदारी का सफर महराजगंज जिले में थाना कोठीभार, थाना घुघली, थाना चौक कोतवाली फरेंदा कोतवाल पद पर बतौर तैनात हैं। धनवीर सिंह की प्रमुख पहचान है कि गरीबों एवं असहायों तथा महिला उत्पीडन के प्रति पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने में केवल जिले में ही नहीं अन्य जिलों में यह अपने नाम से जाने जाने वाले धनवीर सिंह की अपनी अलग ही पहचान है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.