विकास खण्ड फरेंदा क्षेत्र प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने पूर्व ब्लाक प्रमुख की मूर्ति का किया अनावरण
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
जनपद महराजगंज के फरेंदा ब्लाक प्रमुख राम प्रकाश सिंह ने स्व0 मंजू सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि दिये और भावुक होकर उन्होने कहा की 16 अक्टूबर 2019 मेरे लिए यह एक महज तारीख नहीं है बल्कि एक ऐसा दिन है जिसने तुम्हें मुझसे छीन लिया, तुम्हें श्रंद्धाजलि देना मेरे जीवन का सबसे कठिन कार्य है।
आज के दिन ही ईश्वर ने तुम्हें हमसे छीन लिया था और हमारी जिंदगी में ऐसा सूनापन भर दिया जो कभी मेरे मरते दम तक नहीं भरेगा, एक साल का एक दिन भी ऐसा नही गया जब हमने तुम्हें याद नहीं किया हो,और मेरी आँखों से आंसू न छलके हों तुम्हारा इस तरह जाना बहुत ही खलता है। इस अश्रुपूरित श्रंद्धाजलि में उपास्थित पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेमन , प्रेम शंकर सिंह उर्फ रिंकू सिंह , गौरी शंकर सिंह , अंबुज शाही , बनारसी शाही ,कौशल सिंह अभय शाही प्रेमचंद हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव , स्वतंत्र जनमित्र के पत्रकार विश्वामित्र मिश्र ,अमर उजाला पत्रकार गजेंद्र पाण्डेय , आज अखबार के श्रीप्रकाश पाण्डेय, विभूति पांडे , देवी शरण, पियूष लोहिया, राकेश लोहिया, शुभम विश्वकर्मा, दिनेश चंद्र, अजय जयसवाल ,ग्राम प्रधान परमात्मा विश्वकर्मा ,राम प्रताप यादव , शिव भवन यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment