फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने 31करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से दो सड़कों का किया शिलान्यास
तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/
विधानसभा फरेंदा क्षेत्र अंतर्गत धानी क्षेत्र में 31 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे दो सड़कों का शिलान्यास फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने किया । धानी से बृजमनगंज मार्ग 11 किलोमीटर लंबा व सात मीटर चौड़ा तथा ढ़ोढ़घाट से बसहवा मार्ग है । वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि धानी बृजमनगंज मार्ग के बन जाने से धानी क्षेत्र के लोगों के लिए कोल्हुई और सोनौली की दूरी कम हो जाएगी। इस सड़क के बन जाने से लोगों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी
ढोढ़घाट से बसहवा तक सड़क बन जाने से रामपुर , बुनियाडीह के लोगों के लिए आवागमन सरल हो जाएगा उन्होंने अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि वह धानी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम का संचालन नितेश मिश्रा ने किया इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष फरेंदा राजेश जायसवाल , छट्ठू सिंह , डा०उमेश तिवारी परमात्मा अग्रहरि , शैलेन्द्र सिंह , गोपाल सिंह , पीयूष मणि त्रिपाठी , डा.कुंवरपाल सिंह ,अयोध्या सहानी , गुलाब चौरसिया , योगेन्द्र तिवारी ,गामा यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |
Post a Comment