पिकअप चालक ने बाइक सवार को मारी ठोकर ,मौके पर एक की मौत
एक की हालत गंभीर, भेजा गया हास्पिटल
बहादुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/
जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मैनहवा के समीप बनरही चौराहे पर रविवार को एक पिकअप चालक ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दिया ,जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप चालक पशु लादकर बृजमनगंज की तरफ जा रहा था ,दूसरी तरफ से पकड़डिहा निवासी अरविंद एवं शिवसेन फरेंदा से बाइक से वापस घर आ रहे थे,बनरही चौराहे पर जैसे ही पहुंचे तभी तेज रफ़्तार पिकअप चालक ने बाइक में ठोकर मार कर रौंद दिया जिससे मौके पर ही अरविंद की मौत हो गई,और पीछे बैठे शिवसेन घायल हो गए। रौंदने के बाद पिकअप चालक तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने अपने सूझ बूझ से पिकअप चालक को दौड़ाकर उसे बहदुरी के पास पकड़ लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को ग्रामीणों के आक्रोश से बचाया ,और घायल युवक को सामुदायिक स्वस्थ्यक केंद्र बनकटी उपचार के लिए भेजा,जबकि मृतक युवक की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता कोल्हुई थाने में चौकीदार पद पर तैनात हैं ,कोल्हुई पुलिस ने मृतक अरविंद के पिता रमाकांत की तहरीर पर अली हुसैन निवासी बदलबगिया थाना बृजमनगंज जिला महराजगंज के खिलाफ धारा 279/337/338/304 ए व 427 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर पिकअप चालक को जेल भेज दिया और पिकअप को सीज कर दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान ने बताया कि पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment