पीएम आवास प्लस योजना की सूची ब्लाक पर चस्पा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीएम आवास प्लस योजना की सूची ब्लाक पर चस्पा

 


लक्ष्मीपुर, पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

विकास खण्ड लक्ष्मीपुर मुख्यालय पर प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना ग्रामीण की सूची चस्पा की गयी। जिसमे 17 ग्राम पंचायतों में किसी भी ग्रामीण का नाम आवास सूची में नही है। 

लक्ष्मीपुर ब्लाक के कुल 96 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 17 ग्राम पंचायत शून्य है। जिसमें 79 ग्राम पंचायतों के कुल 5054 लाभार्थियों की सूची बीडीओ सुधीर पाण्डेय के देख रेख मे ब्लाक पर चस्पा कर सार्वजनिक किया गया। इस संदर्भ में बीडीओ सुधीर पाण्डेय ने बताया कि उक्त आवास सूची प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भी चस्पा करना है। सभी आपत्तियों का निस्तारण ग्राम पंचायतों के खुली बैठक में पात्रों का चयन किया जायेगा। आपत्ति  15 अक्टूबर तक दर्ज की जायेगी। प्राकशित सूची को लेकर हर गांव में आपत्तियाँ होने लगी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.