कृषि बिल पर सांसद पंकज चौधरी ने किया चर्चा * कृषि बिल किसान हित में,लोगों को गुमराह कर रही है विपक्ष,सरकार किसान विरोधी नही-- पंकज चौधरी
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
कृषि विधेयक बिल को लेकर महराजगंज सासंद पंकज चौधरी ने शुक्रवार को नौतनवा ब्लाक के राजाबारी गांव में किसानों के साथ चौपाल लगाकर जनसंपर्क किया और किसानों से कृषि बिल पर विस्तृत चर्चा की, उन्होंने ने बताया कि मोदी सरकार हमेशा से किसानों की सच्ची हितैषी रही हैं, यह गरीब और किसानों की सरकार है।
सासंद ने कहा कि विचौलियों द्वारा किसानों की आय एक बड़ा हिस्सा खा जाने वाले लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं क्योकि अब किसान अपनी फसल की उपज को पुरे देश के किसी भी मंडी में बेच सकते हैं और अपनी फसल से अच्छी कमाई कर सकते हैं, अब बिचौलियों की दाल लगने वाली नही हैं । कृषि विधेयक भारत के हर किसान के लिए लाभप्रद होगा। वही ग्रामीणों द्वारा झरही नदी के पश्चिमी तट पर बाँध निर्माण कराने की बात की जिस पर सासंद पंकज चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि
जनपद के अधिकारियों से बात करके निर्माण कराने की बात कही। इस अवसर पर समीर त्रिपाठी, मुन्ना गुप्ता , अजय सिंह, प्रदीप सिंह, लालचंद चौधरी, नन्हें सिंह, गजाधर दुबे,संतोष यादव, बाबू नंदन शर्मा, गौतम चौधरी, ऋषिकेश यादव, जितेन्द्र पांडेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहें ।
Post a Comment