बृजमनगंज पुलिस ने कच्ची शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बृजमनगंज पुलिस ने कच्ची शराब के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाई

 


बृजमनगंज, बहदुरी बाजार से गणेश यादव की रिपोर्ट/

 महराजगंज जिले के  फरेंदा थाना अंतर्गत   परगापुर लोधपुर ताल पर चल रहे कच्ची शराब की सूचना पर बृजमनगंज पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी। मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में राधेश्याम निवासी पुरन्दरपुर टोला केवटलिया,हनुमान निवासी पुरन्दरपुर टोला परगापुर एवं चुल्हाई निवासी हथिगढ़वा टोला लोधपुरवा को शराब के करोबार में लिप्त पाया गया। इनके पास से शराब बनाने के उपकरण, 3 अदद नाव व 200 लीटर शराब बरामद हुआ। सभी आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई । क्षेत्राधिकार फरेंदा अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्सा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.