पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक ने कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उदघाटन
मऊ:- विकासखंड मोहम्मदाबाद गोहना के बंदी घाट (काजीपुर) ग्राम सभा में रविवार को सुबह में स्वर्गीय मनु भारद्वाज (आर्मी मेजर) विशाल कबड्डी डे- नाईट कबड्डी मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विधायक श्री राम सोनकर जी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर हुआ फीता काटकर श्री राम सोनकर जी आए खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया, उसके बाद मैच का शुभारंभ करवाया उदघाटन मैच काजीपुर बनाम बंदीघाट के बीच मुकाबला हुआ, श्री सोनकर जी ने उदघाटन किया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए और प्रत्येक खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कईये , इस मौके पर रमेन्द्र राजभर ,प्रमोद राजभर , रुपेश राजभर ,उमेश भारद्वाज ,संजीव भारद्वाज व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
Post a Comment