चोरी की बाइक सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार,भेजे गए जेल
पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/
पुरंदरपुर पुलिस ने शनिवार को देर शाम करीब सात बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के काशीपुर चौराहे पर चोरी की दो बाइक सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने ले आई।गिरफ्तार अभियुक्त संजय साहनी पुत्र रामबृक्ष सन्दीप पुत्र सुग्रीम चौधरी मनीष चौधरी पुत्र मंगल निवासी गौहरपुर टोला अमहवा थाना पुरंदरपुर के पास से दो बाइक यूपी 56 एई 5707 बजाज पल्सर व यूपी 54 आर 2232 बजाज बॉक्सर बरामद किया है।इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि अग्रिम कार्यवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।
Post a Comment