फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैया फरेंदा के निकट बैकुंठपुर में अवैध रेल टिकट बनाने के आरोप में एक गिरफतार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैया फरेंदा के निकट बैकुंठपुर में अवैध रेल टिकट बनाने के आरोप में एक गिरफतार

 


 रेलवे पुलिस ने  लैपटाप मोबाइल व 12399 रू० किया बरामद

तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान के साथ रामकिशुन मौर्या की रिपोर्ट/

 फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकुंठपुर में स्थित शर्मा टूर  एण्ड ट्रैवल्स जन सेवा केंद्र नामक दुकान पर रवि कुमार प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल मय फोर्स के साथ हमराही उपनिरीक्षक सीपी यादव चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर एवं उप निरीक्षक सोनू कुमार जागीर एवं कांस्टेबल राकेश यादव एवं कांस्टेबल अशोक कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल द्वारा रेलवे ई टिकट का अवैध कारोबार होने की सूचना पर दविश डालकर कार्यवाही की गई तो अभियुक्त सुनील कुमार शर्मा पुत्र राज किशोर शर्मा निवासी ग्राम परसिया खुर्द थाना फरेंदा जिला महाराजगंज उम्र करीब 25 वर्ष के द्वारा विभिन्न यात्रियों को विभिन्न जगहों के लिए पर्सनल यूजर आईडी से बिना अधिकार पत्र के रेल टिकट बना कर बेच ने के कारोबार के अंतर्गत कुल 12 नग रेलवे आरक्षित ई टिकट कीमत ₹12399 बरामदगी की गई। उक्त दुकान से अभियुक्त द्वारा रेल की टिकट बनाने हेतु प्रयोग किए गए लैपटॉप मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया गया, अभियुक्त को रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट नकहा जंगल लाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसे 19  अक्टूबर 2020 को रेलवे मजिस्ट्रेट के यहां अग्रिम कार्यवाही  हेतु पेश किया जाएगा।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आर पी एफ नकहा जंगल ने बताया कि अबैध रेल टिकट बनाने की सूचना मिल रही थी जिसमें आज मय फोर्स के साथ छापेमारी कर कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.