अपनादल कमेरावादी ने मनाया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती दिया एकता का संदेश
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
चन्दौली ,,अपना दल कमेरावादी ने मनाया महापुरुषों की जयंती 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लिया की आज जो बीजेपी नफरत की आग लगा रही है पूरे प्रदेश मे हाहाकार मचा हूआ है हर तरफ खाली अफरा तफरी का माहौल है लूट हत्या बलात्कार अपने चरम पर है जनता अब अपनादल की तरफ देख रही है बीजेपी का अन्त अब करीब है जिलाध्यक्ष - गुरु पूरन पटेल,ने आगे बताया की अब आने वाली 5 ता: को मासिक बैठक होगी इस मौके पर मुख्य रुप से लालजी पासवान, धनंजय कुमार, अनिल कुमार, धरभरन, विश्वनाथ चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment