रोहनिया विधायक ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व उपकरण का किया वितरण
वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/
रोहनिया- महात्मा गाँधी लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, वाराणसी द्वारा अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान खुशीपुर में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण योजनाअंतर्गत 100 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, आई डी किट, कान की मशीन, बैसाखी, सहायक उपकरण वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र नारायण सिंह विधायक रोहनिया द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों को गाँधी जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई तथा लोगों से राष्ट्रपिता गाँधी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने हेतु प्रेषित किया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, वाराणसी राजेश कुमार मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उपस्थित दिव्यांग जनों को समस्त विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण वितरण योजना तथा यू0डी0आई0डी0 कार्ड (विशिष्ट दिव्यांगता प्रशांत पत्र) हेतु चिन्हांकन , पंजीकरण कैंप भी आयोजित किया गया। जिसमें 100 नवीन लाभार्थियों का चिन्हांकन ,पंजीकरण किया गया। विद्यालय के मूक बधिर दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्रभारी अधीक्षक समन्वयक रमेश सिंह, विशेष शिक्षक सौरभ सिंह, विशेष शिक्षिका, व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment