गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती झिनकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज में बड़े सादगी से मनाया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती झिनकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज में बड़े सादगी से मनाया गया

 


तहसील ब्यूरो फरेंदा से मुहम्मद साजिद खान की रिपोर्ट/

 गांधी जयन्ती/लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर   जिनकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर महराजगंज़ के सभागार में नशामुक्त अभियान हेतु गठित जनपद स्तरीय समिति के सदस्य/प्रबंधक डॉ फूल चंद यादव की उपस्थिति में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही सादगी से मनाई गई

 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस जहाँ पूरे देश मे मनाया जा रहा है वही झिंकी देवी स्मारक पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं छात्र/छात्राओं ने"नशामुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत नशा  करने का शपथ लिया।यह भी शपथ लिया कि अधिक से अधिक लोगों को इस संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा , जिससे यह अभियान अपने पूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लें।इस अवसर पर कालेज के प्रबंधक डॉ फूल चंद यादव ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों एवं उनके जीवन के आदर्शों पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर प्राचार्य अभिमन्यु कुमार शर्मा, प्राध्यापक दीपक सहानी, रहमान, राजेश,रेनू, बबिता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.