एडी मॉल ने नवरात्रि को बनाया विशेष
_शो के माध्यम से प्रस्तुत हुआ गरबा
गोरखपुर। नवरात्रि उत्सव को विशेष बनाने के लिए एडी माल विजय चौक पर डांडिया गरबा शो का आयोजन किया गया। शो में बच्चों द्वारा एकल, युगल और समूह गरबा का प्रदर्शन किया गया।
कोरोनावायरस ने सभी को छह महीने तक घरों में कैद कर दिया था। इससे हमें अभी भी सतर्क ही रहना है। इस दौरान त्योहारों के मौसम में जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर विजय चौक स्थित एडी माल में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गरबा की प्रस्तुति कार्यक्रम व्यवस्थापक राहुल रजत के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में सक्षम, सान्या, तृषा, अभिजीत, साक्षी, अंजना इत्यादि ने प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर एडी माल के जीएम हेमंत वर्मा ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मंच देना तथा लोगों को त्योहारों पर मॉल में विशेष छूट दिए जाने के लिए किया गया। जिससे मॉल में आने वाले आगंतुक कार्यक्रम का आनंद उठाएं और अपने उपयोग की वस्तु भारी छूट के साथ ले जाएं। माॅल के असिस्टेंट मैनेजर शिवांग गौतम ने कहा कि शो में कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों को फिर से अपनी कला का प्रदर्शन करने पर हर्ष होगा और आशा है जल्दी हम लोग इस दौर से अच्छे दौर में पहुंच जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी दुबे और शिव मोहन यादव ने किया।
Post a Comment