पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खालिकगढ निवासी देवी प्रतिमा विसर्जन कर घर वापस आते समय टैक्टर ट्राली पलटी, चालक की मौत - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खालिकगढ निवासी देवी प्रतिमा विसर्जन कर घर वापस आते समय टैक्टर ट्राली पलटी, चालक की मौत

 


  शव को पुरन्दरपुर पुलिस ने कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा

पुरन्दरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की संयुक्त रिपोर्ट/

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ख़ालिकगढ़ के टोला सोनराडीह के तटबंध पर टैक्टर ट्राली पलट जाने से चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना

क्षेत्र के गांव खालिकगढ के प्रधान प्रतिनिधि शिवपुजन सहानी का टैक्टर ट्राली चालक विनोद पुत्र रामकिशुन गौतम निवासी खालिकगढ टोला आराजी सुबाईन उम्र करीब 26 वर्ष, दिन सोमवार को सुबह देवी प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रोहिन नदी पर ले गया था। प्रतिमा को विसर्जित कर टैक्टर ट्राली लेकर वापस घर आ रहा था। जैसे ही टैक्टर चालक विनोद खालिकगढ के टोला सोनराडी के समाने रोहिन नदी के तटबंध पर समय लगभग 11 बजे टैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास कर रहा था कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर पलट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। मृतक की पत्नी व दो बच्चों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस संबध में इंस्पेक्टर पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है। रिर्पोट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.