सुरपार टांगिया में कोटेदार द्वारा खुलेआम घटतौली का वीडियो हुआ वायरल, आपूर्ति विभाग बना मौनी बाबा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सुरपार टांगिया में कोटेदार द्वारा खुलेआम घटतौली का वीडियो हुआ वायरल, आपूर्ति विभाग बना मौनी बाबा

 


वीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

महाराजगंज/फरेंदा

ब्लाक के  ग्राम सेमरहनी टोला सुरपार टांगिया में कुल अन्तोदय कार्ड धारक 303 तथा 321 पात्र ग्रहस्ती  कार्ड धारक है यहां 1किलो चना की जगह 900ग्राम मिल रहा है और चीनी का दर 18 रुपया होना चाहिए लेकिन 20 रुपया ले रहे है कहने पर की हर जगह 18 रुपया में मिल रहा है तो कह रहे है कि हमारे यहां नहीं मिलेगा जिसको लेना हो वह ले अन्यथा यहां से जाए।

आखिर किसके शह पर मन बढ़ा कोटेदारों का, सोनौली में घटतौली का पोल खुलने के बाद अब सुरपार टांगिया में आया नया मामला, कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं के राशन पर लगातार खुलेआम डाका डाला जा रहा है, वही अब जिला प्रशासन पर सवाल उठने लगा है कि जब सरकार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने में सख्ती अपना रही है तो जिला प्रशासन शांत क्यो बैठा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.