कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बकैनिहा में महिला पर आत्मघाती हमला करने पर मनबढ़ों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट/
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बेलवा बकैनिहा टोला शंकरडीह हरैया में एक महिला पर कुछ मनबढ़ों द्वारा आत्मघाती हमला किया गया, महिला ने कोल्हुई थाने में लिखित तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार। मिली जानकारी के अनुसार बेलवा बकैनिहा निवासी सोनिया पत्नी सदरेआलंम नामक महिला पर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा मकान खाली करने को लेकर मारा पीटा गया, जिससे महिला लगभग 1 घंटे तक सड़क पर घायल अवस्था में ही बेहोश पड़ी रही, देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके से किसी के द्वारा एम्बुलेंस को फ़ोन कर महिला को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोनिया पत्नी सदरेआलम द्वारा शाह अली , अब्बाश अली, शमसेर तथा उमेश चौरसिया के विरुद्ध कोल्हुई थाने में लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाई करने तथा न्याय की मांग की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में महिला के दिये तहरीर के अनुसार भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 आईपीसी के तहत चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर ली गई है और महिला को चिकित्सा के लिए भेज दिया गया है, जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment